Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on May 13, 2012 - 21:01:50 PM |
Title - रेल : मध्यप्रदेश से अपहृत किशोर बनारस में बरामदPosted by : RailXpert on May 13, 2012 - 21:01:50 PM |
|
वाराणसी : मध्यप्रदेश के इटारसी से अपहृत किशोर को कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अपराह्न एक बजे जीआरपी ने बरामद किया। साथ ही अपहरण के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को बंदी बनाया। वह इटारसी से सतना होते हुए रीवां जा रहे थे। पुलिस को एक आरोपी के जेब से किशोर आनंद कुमार शुक्ला (15 वर्ष) का मोबाइल फोन व छह सौ रुपये मिले। पुलिस इसे अपहरण का मामला बता रही है। जीआरपी ने अपहृत किशोर के पिता को रीवां फोन कर घटना की जानकारी दी और यहां बुलाया। सायंकाल पिता हीरामणि शुक्ला के बनारस पहुंचे पर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने पर आनंद पुलिस को देखकर शोर मचाने लगा। जीआरपी के जवान मामले को गंभीरता से लिया और सभी को पकड़कर थाने ले आए। पूछताछ में घटना प्रकाश में आई। देवरिया के निवासी दोनों आरोपियों का कहना था कि किशोर गुरुवार की रात कटनी में उनका सामान चोरी करने के फिराक में था। उसे पकड़कर बैठाया गया था। अपहरण की बात पूरी तरह बेमानी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 21 बच्चे चाइल्ड लाइन के हवाले वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को जीआरपी ने पानी की नकली बोतल बेचने वाले 21 बच्चों को पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। यह बच्चे ट्रेनों के कोचों में झाड़ू लगाकर यात्रियों से पैसा मांगते थे। |