Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:26:02 AM


Title - रेल मंडल में हुआ आपदा प्रबंधन का अभ्यास
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:26:02 AM

संबलपुर मंडल द्वारा 27 अक्टूबर को हड़प्पा स्टेशन में संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन किया गया l

अभ्यास में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल मुंदड़ी, ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया बल झारसुगड़ा, स्थानीय प्रशासन राज्य अग्निशमन सेवा, राज्य स्वास्थ्य सेवा, रेलवे स्काउट एंड गाइड रेलवे नागरिक सुरक्षा एवं रेलवे के सभी विभागों ने इसमें सहभागिता दी l यह अभ्यास अत्याधुनिक उपकरण जैसे रेल कोच बॉडी कटिंग अग्निशमन एवं त्वरित चिकित्सा निकासी के साथ किया l मंडल रेल प्रबंधक नए स्थल का निरीक्षण करने के साथ सभी सहभागियों से मुलाकात की l उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास सभी सहभागी संस्थानों को अप्रत्याशित हालात से निपटने में समन्वय स्थापित कर आते हैं जिससे पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में कम समय लगता है और राहत कार्य तेजी से होता है l

-HINDI-