Indian Railways News => Topic started by railgenie on Apr 18, 2012 - 06:00:15 AM


Title - रेल ब्लाक से हलकान रहे यात्री, ट्रेनें विलंबित
Posted by : railgenie on Apr 18, 2012 - 06:00:15 AM

रेल ब्लाक से हलकान रहे यात्री, ट्रेनें विलंबित
Apr 16, 11:11 pm
बताएं
साहिबगंज, जागरण संवाददाता : साहिबगंज- भागलपुर रेलखंड के शिवनारायणपुर व पीरपैंती रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को चार घंटे का ब्लाक लेकर कार्य करने के कारण इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। सोमवार को डाउन में जमालपुर-साहिबगंज लोकल के पास कराने के बाद रेलवे की ओर से ब्लाक ले लिया गया, जिसके कारण जहां अप में आजिमगंज से भागलपुर तक जाने वाली पैसेंजर को साहिबगंज से ही वापस आजिमगंज भेजा गया वहीं डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस,डाउन बरौनी पैसेंजर सहित अप की कई ट्रेनें भी विलंब से चली। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार व शनिवार को छोड़कर अन्य दिनों में तीन से चार घंटे ब्लाक लिया जा रहा है जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक एक जून तक चलेगा। ट्रेनों के विलंबित परिचालन के कारण इस रेलखंड पर सफर करने वाले यात्री हलकान रहे और विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे।



ईमेल करेंमैसेंजर के द्वारा भेजें
प्रिंट संस्‍करण
लेख को दर्जा दें