Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 16:46:18 PM


Title - रेल फ्रेक्चर को समय रहते की -मैन ने देखा टला हादसा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 16:46:18 PM

चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बांबू वेस्ट आउटर के समीप UP लाइन फ्रैक्चर हो गई l पेट्रोलिंग कर रहे की-मैन भुवनेश्वर प्रधान ने समय  रहते  लाइन  फ्रैक्चर को देख लिया इससे संभावित हादसा चल गया l यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है l वही अपलाइन में तेज गति से आ रही टाटा इतवारी पैसेंजर ट्रेन को लाल झंडा दिखाकर घटनास्थल से पहले 28 मिनट तक रोक कर रखा गया l लाइन की मरम्मत कर पैसेंजर ट्रेन को धीमी गति से चक्रधरपुर के लिए रवाना किया गया l इस घटना की जांच का आदेश रेलवे ने दे दिया है l

लाइन के फ्रैक्चर होने के 5 मिनट पहले अपलाइन से पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस गुजरी थी अनुमान लगाया जा रहा है की उत्कल एक्सप्रेस यह गुजरने के बाद लाइन फ्रैक्चर हुई है l ट्रैक की मरम्मत का कार्य सुबह 7:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक किया गया जिसके बाद लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया l

-HINDI-