Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 15, 2012 - 03:08:52 AM


Title - रेल फाटक लगाने की मांग
Posted by : nikhilndls on Apr 15, 2012 - 03:08:52 AM

रेल फाटक लगाने की मांग
Apr 14, 12:16 am
बताएं
रजौन (बांका), संसू : पूर्व मुखिया अरुण सिंह ने डीआरएम मालदा मंडल से राजावर-नवादा पथ स्थित मंदारहिल रेल लाइन पर फाटक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पथ से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। परंतु ट्रेन आने-जाने की स्थिति में प्राय: दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।