Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 22, 2012 - 18:00:15 PM |
Title - रेल फाटक टूटने पर भी नहीं रुकेंगी ट्रेनेंPosted by : railgenie on Aug 22, 2012 - 18:00:15 PM |
|
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल सहित अन्य मंडलों में लेवल क्रासिंग गेटों पर स्लाइडिंग बूम लगाए जा रहे हैं जिससे क्रासिंग गेट टूटने पर भी ट्रेनों के पहिए नहीं थमेंगे। इसका लाभ मुसाफिरों के साथ रेलवे को भी मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकांश लेवल क्रासिंग पर लगे गेट स्वचालित हैं जिनका संचालन स्टेशन मास्टर कक्ष से होता है। गेटों का संबंध सिगनल से जुड़ा होता है जिससे गेट के बंद होने और खुलने के साथ ही सिगनल रेड और ग्रीन होते हैं। ऐसे में गेटों के टूट जाने पर सिगनल रेड हो जाते हैं और ट्रेनें खड़ी हो जाती हैं। कई बार तो गेट को बनाने में घंटों लग जाते हैं जिससे यात्रियों का इंतजार काफी लंबा हो जाता है। वे घंटों बीच राह झूलते रहते हैं। इलाहाबाद मंडल में मनौरी रेलवे क्रासिंग सहित भारी टै्रफिक दबाव वाले तमाम लेवल क्रासिंग के गेट इस गंभीर समस्या से ग्रस्त हैं। वाहनों की टक्कर से अक्सर गेट टूट जाते हैं जिससे सिगनल रेड हो जाता है और ट्रेनों के पहिए थम जाते हैं। इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए इलाहाबाद मंडल के तमाम लेवल क्रासिंग पर विकल्प के तौर पर स्लाइडिंग बूम लगाने का निर्णय लिया गया। मंडल के 60 अदद गेटों पर इसे प्रायोगिक तौर पर लगाया गया जिसके बेहतर परिणाम आने पर अधिकारियों ने 60-70 अन्य क्रासिंग पर स्लाइडिंग बूम लगाने का निर्णय लिया है। गेट टूटने पर क्रासिंग पर तैनात रेल कर्मचारी तुरंत स्लाइडिंग बूम को खिसका कर क्रासिंग बंद कर देगा जिससे सिगनल ग्रीन हो जाएंगे, ऐसे में ट्रेनों का संचालन निर्बाधित रहेगा। --------- क्रासिंग का संबंध सिगनल से होने के कारण गेट के टूटने पर गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। स्लाइडिंग बूम के इस्तेमाल से सिगनल ग्रीन रहेंगे जिससे रेल संचालन प्रभावित नहीं होगा। -संदीप माथुर, सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद। |