Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jun 15, 2012 - 21:00:42 PM |
Title - रेल : प्रतीक्षा सूची बढ़ने पर ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोचPosted by : Mafia on Jun 15, 2012 - 21:00:42 PM |
|
वाराणसी : ट्रेनों में भीड़ कोई नई बात नहीं है। वाराणसी से नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत, चेन्नई, सिकंदराबाद जाने वाली गाड़ियों हमेशा फुल रहती हैं। यात्री तीन-चार महीने पहले टिकट बुक कराते हैं तब भी प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज होता है। ऐसी स्थिति में रेलवे बोर्ड को जबभी एक बोगी के निर्धारित बर्थ से अधिक बुकिंग हो तो अतिरिक्त बोगियां लगानी चाहिए ताकि सभी की यात्राएं सुगम हो सकें। गर्मी व विशेष अवसर मसलन होली, दीपावली, ईद आदि पर ट्रेनों में भीड़ अधिक हो जाती है। ऐसे में यात्रियों का बुरा हाल होता है। मई-जून में समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं लेकिन उनका रखरखाव ठीक नहीं रहने से यात्री उन्हें पंसद नहीं करते। वैसे, मजबूरी में सफर करना ही पड़ता है। साड़ी व्यवसायी व रवींद्रपुरी कॉलोनी निवासी रवि के दास कहते हैं कि एक्सट्रा कोच लगाने से रेलवे की आय बढ़ेगी और यात्री सुकून से सफर कर सकेंगे। विश्वकर्मा नगर के मुन्नी लाल कहते हैं कि विशेषकर नई दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में ध्यान देने की जरूरत है। रामनगर के अनुपम गुप्ता व पिशाच मोचन के महेंद्र कुमार भी चाहते है कि जबभी वेटिंग लिस्ट बढ़े अतिरिक्त डिब्बे लगा दिए जाएं जिससे दो-तीन माह पहले बुक टिकट बर्थ नहीं मिलने के कारण वापस नं करना पड़े। |