Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 22, 2012 - 12:00:22 PM |
Title - रेल परिचालन पर पड़ा बंद का असरPosted by : irmafia on Sep 22, 2012 - 12:00:22 PM |
|
कटिहार : रेलवे क्षेत्र में भी भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 9.30 बजे तक कटिहार रेलमंडल अंतर्गत राजधानी एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा बड़े स्टेशनों पर नियंत्रित कर दिया गया था। बाद में डीआरएम के निर्देश पर इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी तक सीमित रहा। इस संबंध में सीपीआरओ एसएस हजांग ने बताया कि बंद के दौरान रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 8182 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस को रद किया गया। जबकि कटिहार-सिल्लीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन कटिहार से रात में चलाई गई। बंद के कारण अप एवं डाउन रूट की कई पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से चली। सोनपुर मंडल अंतर्गत रद की गयी ट्रेनों में ट्रेन संख्या 53227/28, 23226/25, 13225/26, 2567 शामिल हैं। |