Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 05, 2016 - 22:12:13 PM


Title - रेल नीर के कारोबार में ४६% का मुनाफ़ा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 05, 2016 - 22:12:13 PM

आईआरसीटीसी ने रेल नीर को पानी की ब्रांड बनाकर भारतीय रेल में प्रमुख स्थान बनाने का प्रयास किया था और वो सफल भी हो गया है| 
आईआरसीटीसी ने रेल नीर के कारोबार से पिछले वर्ष की अपेक्षा 46% अधिक मुनाफ़ा कमाया| आईआरसीटीसी ने ये दांव 2015 में खेला था जब अधिकारियों को आभास हुआ की रेलवे ने नियम भले ही ये बनाये हों कि रेल नीर कि इतनी बोतलें स्टेशन के वेंडर्स को लेनी ही हैं पर अलग अलग जोन में इसका पालन नहीं किया जा रहा है| आईआरसीटीसी ने इसकी शिकायत सीबीआइ में दर्ज कराई और इसके अलावा दो रेल अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कि जिन पर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है|
आईआरसीटीसी ने अपने चार पानी पैक करने वाले प्लांट्स कि छमता भी बढ़ाई है और उनकी छमता अब 6.14 लाख बोतलें पैक करने कि हो गयी है| इस समय रेलवे में पानी कि बोतलों कि कुल आपूर्ति का 25% हिस्सा रेल नीर का है|