Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 06, 2017 - 08:07:05 AM


Title - रेल दुर्घटना रोकने और कार्य कुशलता के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अपने कर्मचारियों दिए सुरक्षा पुरस्कार
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 06, 2017 - 08:07:05 AM

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान महाप्रबंधक,उत्‍तर मध्‍य रेलवे श्री एम.सी. चौहान द्वारा उत्‍कृष्‍ट श्रेणी की संरक्षा सुनिश्चित करने वाले कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया| इन पुरस्‍कारों के तहत प्रत्‍येक कर्मचारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र व रू. 2000/- नकद पुरस्‍कार प्रदान किया गया| पुरस्क़ृत कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं -

  • हरचरन, ट्रैक मेन्‍टेनर - रेल फ्रैक्‍चर देख तुरन्‍त अप रोड में प्रोटेक्‍शन किया तथा एम्‍पटी बॉक्‍स मालगाड़ी को रूकवाया।
  • के.के. यादव, स्‍टेशन प्रबंधक, मानिकपुर - मानिकपुर स्‍टेशन के अप मेन लाइन पर रेल फ्रैक्‍चर खोजा|
  • सुनील कुमार सरोज, ट्रैकमैन/बिन्‍दकी रोड एवं श्री रविकान्‍त पाल, ट्रैकमैन/बिन्‍दकी रोड - कोल्‍ड वेदर पेट्रोलिंग के दौरान क्रासिंग की लैडरेल का टाप लगभग 08 इंच निकला देखा।
  • अरविन्‍द, ट्रैक मेन्‍टेनर, करौंदा - करौंदा-आगासोद सेक्‍शन में रेल फ्रैक्‍चर डिटैक्‍ट कियाजिससे रेल दुर्घटना टली|
  • मनीष कुमार, ट्रैक मेन्‍टेनर एवं खुशी लाल, ट्रैक मेन्‍टेनर - जाखलौन-धौर्रा सेक्‍शन में वेल्‍ड फेल्‍योर डिटैक्‍ट किया |
  • अमृत लाल, प्‍वाइंटसमैन, मानिकपुर - अप मेन लाइन का ट्रैक ड्राप होने पर प्‍वाइंटसमैन ने चेक किया और पाया कि रेल फ्रैक्‍चर है।
  • मनोज कुमार, प्‍वाइंटसमैन, पुखरायां - रेल फ्रैक्‍चर पाया |
  • राम गोपाल, ट्रैकमैन - बीवीएच स्‍पेशल डाउन ट्रेन बाक्‍स लोडेड में हॉट एक्‍सल देखा जिसमें कि आग लगी हुई थी, तुरंत सीटी बजाकर लाल बत्‍ती दिखाकर आवाज लगाकर गाड़ी रोकी |
  •  राजेन्‍द्र कुमार, उप स्‍टेशन प्रबंधक, संदलपुर - मालगाड़ी का हॉट एक्सेल देख गाडी तुरंत रुकवाई|

-HINDI-