Indian Railways News => | Topic started by railgenie on May 23, 2012 - 21:00:05 PM |
Title - रेल डीएसपी ने की आरोपों की जांच 9288556Posted by : railgenie on May 23, 2012 - 21:00:05 PM |
|
रक्सौल (पू.च.), अनुमंडल प्रतिनिधि : स्थानीय रेल थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पर लगाये गये आरोपों की जांच रेल डीएसपी अविनाश कुमार ने मंगलवार को की। रेल थाना के आरक्षियों ने थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पर अभद्र व्यवहार करने, रेल मार्ग से तस्करी कराने व ड्यूटी में आरक्षियों के साथ भेद-भाव बरतने का आरोप संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर लगाया था। इस बीच चुन्नुद्दीन के अलावा तीन आरक्षियों का अचानक तबादला हो गया, जिसके उपरांत रेल एसआरपी शिव कुमार झा मुजफ्फरपुर के निर्देश पर उक्त अधिकारी जांच करने पहुंचे। इसके पूर्व रेल पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अधिकारी इस मामले की जांच कर चुके है। जांच के उपरांत डीएसपी श्री कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरक्षियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। जांच प्रतिवेदन एसआरपी मुजफ्फरपुर को दिया जायेगा। उन्होंने प्रभारी व एक अन्य आरक्षी पर आरोप के संबंध में बताया कि अधिकारी को किसी प्रहरी से अधिक लगाव होता है, क्योंकि वह विश्वास पर खरा उतरता है। यहां बता दें कि रक्सौल रेल थाना तस्करी मामले को लेकर काफी चर्चा में रहा है। इसके साथ पिछले एक दशक में थाना कैम्पस से दो बार भारी मात्रा में तस्करी का सामान व नारकोटिक्स बरामद हो चुका है। इस बीच तस्करी रोकने के लिए जीआरपी पुलिस व थानाध्यक्ष अचानक आमने-सामने हो गये है, जिससे आरोप-प्रत्यारोप के बीच जांच कार्य चल रहा है। |