Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 13:34:28 PM


Title - रेल ट्रैक पर मोटरसाइकिल छोड़कर भागे युवक, हादसा टला
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 08, 2017 - 13:34:28 PM

सोमवार को क्षेत्र के गहसाड़ रेलवे पुल से पहले एकबाडा रेल हादसा होते होते बच गया | दरअसल सुबह के समय गरीब रथ दिल्ली जाने के लिए निकली थी | गाहसाड पुल पर पहुँचते ही दो मोटरसाइकिल को युवक ट्रैक पर छोड़ कर भाग गए | इसके बाद ट्रेन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल नदी में जा गिरी, जबकि दूसरी ट्रेन में फंसकर घसीटती रही | चालक ने जब ट्रेन में मोटरसाइकिल फांसी देखा तो उसके होश उड़ गए और आनन फानन में ट्रेन को रोक दिया | ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल को ट्रेन से अलग किया गया | इस दौरान गरीब रथ लगभग आधा घंटा वही पर खड़ी रही | 
गहसाड़ पुल के रास्ते चार युवक दो बाइक से जा रहे थे | पुल पर कुछ दूर जाने पर युवकों को सामने से ट्रेन आते हुए दिखाई दी तो उनके होश उड़ गए और मोटरसाइकिल को ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग निकले | एक मोटरसाइकिल ट्रेन में फंस गयी | आग लगने के डर से चालक ने गाडी को रोक दिया | ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल को ट्रेन से अलग किया | फ़िलहाल मोटर साइकिल छोड़ कर भागे युवकों का पता नहीं चल रहा है | 

-HINDI-