Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 14:49:44 PM


Title - रेल टिकटों पर होगा बार कोड, नकली टिकटों की हो सकेगी पहचान
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 14:49:44 PM

अब फर्जी आरक्षित और जनरल टिकट बना आसान नहीं होगा. रेलवे प्रशासन बार कोड के जरिये फर्जी टिकटों की पहचान करेगा. असली और नकली टिकटों की पहचान के लिए आरक्षित और जनरल दोनों तरह के टिकटों पर कंप्यूटराइज्ड बार कोड दर्ज किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
स्टेशन पर या ट्रेनों में टिकट जांच कर्मचारी किसी भी टिकट पर संदेह होने पर बार कोड की जांच कर सकेंगे. बार कोड की जांच के लिए जांच कर्मचारियों के पास मौजूद हैंड हेल्ड टर्मिनल और मोबाइल में एप अपलोड किया जाएगा. जानकारों का कहना है की टिकट के बार कोड कोड पर एचएचटी या मोबाइल रखते ही असली और नकली का भेद खुल जाएगा. मौके पर ही पता चल जाएगा की कौन से रेलवे जाने का टिकट है. सूत्रों के अनुसार टिकटों के सापेक्ष रेलवे की आय में इजाफा नहीं हो रहा है इसलिए रेलवे ने बार कोड का सहारा लेने का निर्णय लिया है.

-HINDI-