Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 14, 2012 - 06:00:25 AM


Title - रेल जीएम ने काउंटर बढ़ाने का दिया निर्देश
Posted by : eabhi200k on Jul 14, 2012 - 06:00:25 AM

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वरुण भरथुआर ने गुरुवार की संध्या समस्तीपुर स्टेशन पहुंच कर गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्वागीण विकास एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर डीआरएम को आवश्यक निर्देश दिया.दूसरी ओर उन्होंने डीजल लॉबी, यूटीएस काउंटर, पूछताछ काउंटर समेत अन्य का भी जायजा लिया. डीजल लॉबी में पहुंच कर क्रू से संबंधित समस्याएं समेत अन्य चीजों की जानकारी भी ली. इससे पूर्व हाजीपुर से समस्तीपुर तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के रेलखंडों, स्टेशनों, समपार फाटकों, कर्मचारियों की सतर्कता, सिग्नलिंग एवं संरक्षा से संबंधित पहलुओं की भी जांच की.समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचते ही मंडल रेल प्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने अपने सारे वरीय अधिकारियों के साथ जीएम श्री भरथुआर का स्वागत किया. जीएम सीधे प्लेटफार्म संख्या-5 का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म संख्या-1 पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने सबसे पहले इंक्वायरी का जायजा लिया. इंक्वायरी को हाइटेक बनाने का निर्देश डीआरएम को दिया. उसके बाद वे स्टेशन के बाहर दीवार पर लगे मधुबनी पेंटिंग, डिवीजन मैप आदि को देख. इस दौरान उन्होंने इसे और बेहतर तरीके से लगाने को कहा.एफओबी के प्रवेश स्थल की उंचाई काफी कम रहने पर उन्होंने संबंधित इंजीनियर को तलब किया. उसे इसे तोड़कर उंचा करने को कहा. इसके बाद वे सीधे यूटीएस काउंटर का जायजा लेने के लिए पहुंच गये.सीनियर डीसीएम एम.एम.आइ. हुमायूं ने बताया कि पांच काउंटर संचालित होते हैं.जीएम ने कहा कि यात्रियों को कितनी देर तक टिकट लेने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है.काउंटर से पूछ कर सीनियर डीसीएम ने बताया कि करीब दस मिनट.
इस पर असहमति जताते हुए जीएम ने कहा कि भीड़ के दौरान यात्रियों को दिक्कतें होती होगी, इसलिए एक काउंटर बढ़ायें. इसके बाद वे सीधे डीजल लॉबी पहुंच गये. चालक एवं उपचालकों के ड्यूटी एवं आराम के बारें में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने चालकों के विश्रम आदि की व्यवस्था के बारे में पूछा.पावर फेल्योर आदि के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. मौके पर एडीआरएम एन.एस. पटियाल, सीनियर डीओएम, सीनियर डीएफएम समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. स्टेशन अधीक्षक सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने लोगों का स्वागत किया.