Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 18, 2012 - 09:01:01 AM |
Title - रेल जंक्शन पर बदलेगा सुरक्षा व सफाई सिस्टमPosted by : eabhi200k on Jul 18, 2012 - 09:01:01 AM |
|
बिना पैंट्रीकार को खाली कराए वाशिंग पिट पर भेजने वालों पर सख्त एक्शन होगा। क्षेत्रीय रेल अधिकारी जेपी त्रिवेदी ने एक शिकायत के आधार पर जांच की। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी को यहीं से बनकर जाना है उसकी पूरी धुलाई व मरम्मत होनी चाहिए। सप्तक्रांति व पवन की पेंट्रीकार को खाली होना चाहिए। अगर बिना खाली किए पैन्ट्रीकार रवाना हुआ तो एक्शन होगाजीआरपी ने चलाया अभियाननव पदस्थापित जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जंक्शन पर स्पेशल अभियान चलाया। बुकिंग काउंटर पर दो संदिग्ध मिले, जिनसे पूछताछ की गई। नई व्यवस्था के तहत अब सामान्य टिकट काउंटर पर होमगार्ड के बदले जीआरपी जवान रहेंगे। वहीं, जंक्शन के बाहर नो पार्किंग जोन में बेतरतीब वाहन नहीं लगेंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह पहले निरीक्षण करेंगे उसके बाद आरपीएफ से समन्वय बनाकर अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा तथा अपराध के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। |