Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 18, 2018 - 15:36:06 PM


Title - रेल चालक व गार्ड के आराम के घंटे में कोई बदलाव नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 18, 2018 - 15:36:06 PM

रेल चालक, सहायक चालक व गार्ड जैसे रनिंग कर्मचारियों के आराम के घंटे बढ़ने सम्बन्धी निर्णय पर रेलवे बोर्ड ने फिलहाल रोक लगा दी है | बोर्ड ने रनिंग कर्मचारियों के खाली पदों का हवाला देकर यह निर्णय लिया है | हालाँकि कर्मचारियों को आश्वस्त भी किया गया है कि खाली पदों के भरने के साथ ही काम के घंटे के नियम लागू हो जाएंगे | 


17 जुलाई को आल इंडिया रेलवे मेन फेडरेशन के रेलवे बोर्ड की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब रनिंग कर्मचारी यदि अपने मुख्यालय में हैं तो उन्हें कम से कम 16 घंटे आराम के बाद ही कॉल पर बुक किया जाये |  

यदि वह मुख्यालय से बहार के स्टेशन के रनिंग रूम में आराम कर रहे हैं तो उन्हें कम से कम आठ घंटे के विश्राम के बाद ही अगली ट्रेन ट्रेन के लिए बुक किया जाएगा | मामले को रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमे ये निर्णय लिया गया है कि रनिंग कर्मचारियों की पहले से ही कमी है जिसे पूरा करने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा | 

रेल चालक, सहायक चालक व गार्ड को मुख्यालय व रनिंग रूम में पर्याप्त आराम के बगैर ही ड्यूटी के लिए बुक कर दिया जाता है | कर्मचारियों का मानना है कि सुरक्षित परिचालन के लिए आराम बेहद जरूरी है | 

-HINDI-