Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Aug 27, 2012 - 06:00:25 AM |
Title - रेल गोदाम से बिक्रीकर विभाग ने फिर पकड़े 14 नगPosted by : riteshexpert on Aug 27, 2012 - 06:00:25 AM |
|
लुधियाना! बिक्रीकर विभाग के मोबाइल विंग ने व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी किये जाने पर रोक लगाने के लिए चौकसी बढ़ा रखी है। इस क्रम में मोबाइल विंग ने शनिवार को एक बार फिर से रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में छापा मार कर 14 नगों को बिना बिल के बरामद किया। इन नगों का मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। मोबाइल विंग के इटीओ परमिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सूचना के आधार पर रेल गोदाम में शनिवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान उनके साथ विभाग के इंसपेक्टर कुलदीप सिंह और टीम के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने गोदाम में बगैर बिल के पड़े 14 नगों की शिनाख्त की। ईटीओ सिंह ने बताया कि इस बार इन नगों के मालिक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपने माल की पहचान कर विभाग को बनता जुर्माना अदा कर दिया। सिंह ने बताया कि व्यापारियों को आगे से ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गई और उन्हें माल सहित जाने की इजाजत दे दी गई। |