Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 11, 2018 - 14:06:59 PM


Title - रेल कॉलोनी में पानी न आने पर महिलाओं ने रोकी शताब्दी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 11, 2018 - 14:06:59 PM

इस सर्दी में भी लखनऊ रेलवे कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से जलसंकट बना हुआ है | पूर्वोत्तर रेलवे की लोको कॉलोनी रहने वाले ट्रेन ड्राइवरों और उनके परिवार को पीने का पानी तक नहीं मिला पा रहा है | जलसंकट दूर न होने से नाराज महिलाओं ने बुधवार को लखनऊ जंक्शन पर प्रदर्शन शुरू कर दिया | यहाँ शताब्दी एक्सप्रेस जहाँ 25 मिनट तक खड़ी रही वहीँ कानपुर मेमू भी बीस मिनट प्रभावित हुई | आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है | 
लोको कॉलोनी में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति करने वाला पंप ख़राब पड़ा हुआ है | यहाँ दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है | यहाँ रहने वाले रेल कर्मचारियों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराइ हुई है | लेकिन उसपर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है | नाराज होकर यहाँ रहने वाली महिलाएं शाम सवा पांच बजे लखनऊ जंक्शन पहुँच गयी और ट्रेन के आगे प्रदर्शन करने लगीं | इसी बीच शताब्दी एक्सप्रेस का सिग्नल हो गया परन्तु प्रदर्शन के कारण रवाना नहीं हो सही | नाराज महिलाएं पानी न मिलने के कारण पटरी से हटने को तैयार नहीं थीं | आरपीएफ इंचार्ज के पहुँचने के बाद ही महिलाएं वहां से हटीं |

-HINDI-