Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 01, 2018 - 14:51:41 PM


Title - रेल की सुस्त रफ्तार को अब लगेगा पंख
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 01, 2018 - 14:51:41 PM

रेलमंत्री पियूष गोयल ने लेटलतीफी दूर करने के लिए ट्रेनों की औसत रफ़्तार बढ़ने तथा दिल्ली - मुंबई और दिल्ली - हावड़ा रूटों को तीन महीने के भीतर 160 किलोमीटर की रफ़्तार वाली ट्रेनों के योग्य बनाने के अफसरों को निर्देश दिए हैं |
रेलमंत्री ने ये निर्देश पिछले तीन वर्षों से चलाये जा रहे मिशन रफ़्तार की सुस्त रफ़्तार को देखने के बाद दिए हैं | गोयल ने पाया कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मिशन रफ़्तार में मामूली प्रगति हुयी है | जबकि सरकार ने इसी मिशन के बूते ही प्रमुख रूटों पर ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ने और 160 किलोमीटर गति वाली सेमि हाई स्पीड ट्रेनें चलने का मंसूबा बंधा था | हालत ये है कि एक रूट भी इसके लिए पूर्णतया तैयार नहीं है |
दिल्ली से आगरा के बीच गतिमान एक्सप्रेस पिछ्ले ही 160 किलोमीटर की रफ़्तार पर चल रही है लेकिन आगरा के झाँसी तक इसे 130 किलोमीटर पर चलाया जा रहा है | मिशन रफ़्तार पर हुयी कॉन्फ्रेंस में अफसरों को अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ़्तार में औसतन 25 किलोमटेर की बढ़ोतरी का लक्ष्य सौंपा है |

-HINDI-