Indian Railways News => Topic started by railenquiry on May 14, 2012 - 18:00:08 PM


Title - रेल का इंजन फेल
Posted by : railenquiry on May 14, 2012 - 18:00:08 PM

कामडारा : हटिया-पूरी तपस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन रविवार को गोविंदपुर स्टेशन के समीप फेल हो गया। इस कारण ट्रेन लगभग तीन घंटा तक गोविंदपुर स्टेशन में खड़ी रही। स्टेशन प्रभारी आर बी भगत ने बताया कि ट्रेन को आगे रवाना करने के लिए हटिया से दूसरा इंजन मंगाया जा रहा है। उधर इंजन फेल होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।