Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 22, 2013 - 21:01:05 PM


Title - रेल और राजनीति एक जैसे- राजे
Posted by : irmafia on Jun 22, 2013 - 21:01:05 PM

झालावाड़। राजे ने कहा कि रेल व राजनीति एक जैसे हैं। दोनों में लक्ष्य तक पहंुचने के लिए सही समय पर निर्णय करने पड़ते हैं। लोगों ने आने वाले चुनाव के समय सही गाड़ी नहीं पकड़ी तो पांच वर्ष तक उन्हें प्लेटफार्म पर खड़ा रहना पड़ जाएगा।

राजे झालावाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में में झालावाड़-कोटा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले आयोजित सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 25 साल पुराना सपना आज पूरा होता देख खुशी हो रही है।