Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jun 13, 2012 - 15:00:11 PM |
Title - रेल इंजन नहीं, इसे कहिए पावर हाउसPosted by : RailXpert on Jun 13, 2012 - 15:00:11 PM |
|
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : रेल पटरियों पर अपने पीछे तमाम बोगियों को बांधे दौड़ने वाले रेल इंजन अब सिर्फ टेन ही चलाने का काम नहीं कर रहे बल्कि अपने लिए विद्युत ऊर्जा भी पैदा कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें छोटे पावर हाउस की संज्ञा दी जाए तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी। नई तकनीक पर आधारित इन इंजनों के प्रयोग से उत्तर मध्य रेलवे विद्युत ऊर्जा के रूप में भारी बचत भी कर रहा है। |