Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 08, 2012 - 15:00:15 PM |
Title - रेड रिबन एक्सप्रेस की सफलता को सीएस ने की बैठकPosted by : railgenie on Sep 08, 2012 - 15:00:15 PM |
|
नवादा, जागरण टीम : आगामी 9 सितम्बर को एड्स जागरूकता को लेकर वारिसलीगंज स्टेशन पर पहुंच रही रेड रिबन एक्सप्रेस की सफलता को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. मधेश्वर शर्मा ने सदर अस्पताल में प्रेस वार्ता कर एड्स संबंधी जागरुकता के बारे में रू-ब-रु कराया, वहीं वारिसलीगंज अस्पताल में कर्मियों के साथ बैठक कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति भारत सरकार के तत्वाधान में देश के विभिन्न हिस्सों में एचआईवी व एड्स तथा विभिन्न संचारी रोगों के बचाव एवं निदान के लिए एक विशेष रेल प्रदर्शनी चलायी है। जिसे रेड रिबन एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। इस परियोजना के तीसरे चरण में यह रेल प्रदर्शनी गाड़ी विभिन्न राज्यों का परिभ्रमण करते हुए 9 सितम्बर को बिहार राज्य के नवादा जिला में प्रवेश कर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर रुक रही है। उन्होंने कहा कि 9 सितम्बर को 9.30 में वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पहंची रेड रिबन एक्सप्रेस का उद्घाटन सांसद भोला सिंह करेंगे। उसके बाद 10 बजे से पांच बजे शाम तक आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा। एक्सप्रेस 9 तथा 10 सितम्बर तक स्टेशन पर लगी रहेगी। इस दौरान पहले दिन चयनित आशा, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिया जायेगा जबकि दूसरे दिन 10 सितम्बर को पुलस.एएनएम तथा 60 चयनित पंचायत पचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके साथ ही रेड रिबन के ठहराव वाले दोनों दिन एड्स का इलाज, एड्स की जांच तथा रोग से मुक्ति के लिये दवा लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर डीआईओ डा. अशोक कुमार, सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे। |