| Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Apr 18, 2013 - 09:00:16 AM |
Title - रुहेलखंड एक्सप्रेस के इंजन में टैंक लीकPosted by : irmafia on Apr 18, 2013 - 09:00:16 AM |
|
|
पीलीभीत : रुहेलखंड एक्सप्रेस के इंजन में लगे पानी के टैंक में लीकेज होने से ट्रेन को बदले हुए प्लेटफार्म पर लेना पड़ा। इधर शाहजहांपुर टनकपुर पैसेंजर को भी बदले हुए प्लेटफार्म पर लिए जाने से अफरा तफरी मच गई। इंजन में पानी देने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया। |