Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Apr 18, 2012 - 15:00:06 PM |
Title - रुपये के चक्कर में फिर फंस गया है- दीघा-सोनपुर रेल पुल।Posted by : railgenie on Apr 18, 2012 - 15:00:06 PM |
|
लंबी अवधि से सेतु को पूरा किए जाने की लगातार टल रही तारीख एक बार फिर से मुल्तवी हो गयी लगती है। सेतु का निर्माण कार्य देख रहे अधिकारियों ने मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि अगर राशि के मामले पर बात बन जाती है, यानी पैसा उपलब्ध भी करा दिया जाता है, तो भी 2015 के पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं होगा। अगर राशि नहीं मिलती है, तो मामला 2017-18 तक भी जा सकता है। इस क्रम में पुल के निर्माण की लागत बढ़कर चार हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है। पुल को जिस समय अनुमति मिली थी उस समय इसकी आरंभिक लागत 1389 करोड़ रुपये थी, जो फिलहाल बढ़कर 2921 करोड़ रुपये हो गयी है। पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव एके उपाध्याय ने मंगलवार को राजधानी में गंगा पर दीघा से सोनपुर के बीच और मुंगेर में बन रहे रेल सह सड़क पुल के निर्माण कार्य की समीक्षा की। पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के अतिरिक्त रेलवे व पथ निर्मा |