Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 25, 2018 - 13:52:43 PM


Title - रीवा - नागपुर - रीवा एक्सप्रेस में अब एलएचबी रेक
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 25, 2018 - 13:52:43 PM

पष्चिम मध्य रेलवे रीवा स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन संख्या 22136  / 35  रीवा - नागपुर - रेवा एक्सप्रेस में रेलवे ने एलएचबी रेक लगाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन 26  सितम्बर से एलएचबी रेक के साथ चलायी जाएगी. 
एलएचबी रेक लगने के बाद इस ट्रेन में 1 ऐसी द्वितीय श्रेणी, 2 ऐसी तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे. 
इस ट्रेन में 1 द्वितीय सह तृतीय ऐसी कोच के स्थान पर एक वातानुकूलित द्वितीय और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे. 
ध्यान दें - 
जिन यात्रियों ने द्वितीय सह तृतीय ऐसी (एबी) कोच में बुकिंग कराई हुई है, उन यात्रियों को एसएमएस द्वारा सूचना भेज दी जाएगी.

-HINDI-