Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 19, 2013 - 20:55:42 PM


Title - रिमॉडलिंग के तीन महीने बाद ही मिलेगी सुविधा
Posted by : RailXpert on Sep 19, 2013 - 20:55:42 PM

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के बाद भी नये और विस्तार वाले प्लेटफार्म पर ढेर सारे काम बाकी रह जाएंगे, जिन्हें पूरा करने में कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा। इसी बीच 24 या इससे अधिक कोच की ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली न रहने के चलते शहर के बाहर के स्टेशनों पर खड़ा करना पडे़गा। मतलब साफ है कि बेहतर सुविधा के लिए यात्रियों को तीन महीने का इंतजार करना होगा।
यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य 26 सितंबर से छह अक्टूबर तक होगा। इस बीच ट्रैक, सिग्नल, केबल बिछाने और प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी प्लेटफार्म के फर्श की मरम्मत, प्लेटफार्म को साफ सुथरा रखने के लिए पटरियों के अगल-बगल सीमेंटेड फर्श, नये प्लेटफार्म पर बैठने के लिए सीट आदि बनाने के काम बाकी रह जाएंगे। वाशेबल एप्रन (पटरी के बगल में फर्श) को तोड़कर प्वाइंट डाले जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर दो पर 100 मीटर एवं प्लेटफार्म तीन पर 300 मीटर पटरी के बगल में फर्श बनाया जाएगा ताकि सफाई के बाद पानी निकल जाए। इन कामों को पूरा करने के लिए तीन महीने का समय लगेगा। एनईआर सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि रिमॉडलिंग के बाद जो कार्य शेष रह जाएंगे उन्हें दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। कोशिश होगी कि इसके पहले ही काम समाप्त हो जाए। इस कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियोें को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत न हो इसे देखते हुए प्लेटफार्म नंबर दो के पास एक ओवर हेड टैंक बनाया जाएगा। वैकल्पिक तौर पर पानी की व्यवस्था वर्कशाप से की जाएगी।
•रेलवे स्टेशन पर दिसंबर तक पूरा हो सकेगा बाकी काम