Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 27, 2018 - 10:32:03 AM


Title - रिंग रेल पर रेलवे भाप इंजन वाली विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 27, 2018 - 10:32:03 AM

यात्री जल्द ही रिंग रेल पर भाप इंजन वाली ट्रेन से सफर का आनंद उठा सकेंगे | रेल प्रशासन दिल्ली से रेवाड़ी और रिंग रेल पर भाप इंजन वाली विशेष पर्यटक ट्रेन चलने की तैयारी में है | इसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे | रेलवे ने 69 वें गणतंत्र दिवस को रेल विरासत दिवस के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच भाप इंजन 'फेयरी क्वीन' भी दौड़ी | इस इंजन के सहारे चलाई गयी दो कोच वाली विशेष गण राज्य एक्सप्रेस में रेल मंत्रालय के मंत्रियों ने सफर किया |
देश में इस समय भाप के करीब 50 इंजन हैं और रेलवे अपनी इस विरासत को सुरक्षित रखना चाहता है और आज से 50 वर्ष पूर्व भी लोगों को भाप इंजनों में सफर करवाना चाहता है | 1852 में भाप इंजन से भारत में पहली रेल चली थी |

-HINDI-