Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Nov 25, 2012 - 00:00:40 AM |
Title - राहत ट्रेन से वैन टकरायी, तीन की मौतPosted by : eabhi200k on Nov 25, 2012 - 00:00:40 AM |
|
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक मानवरहित क्रासिंग पर राहत ट्रेन और वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच एक मानवरहित क्रासिंग पर एक राहत ट्रेन (एआरटी) से शनिवार को टकराकर मारुति वैन पर सवार पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मनुआपुल क्षेत्र में मानवरहित क्रासिंग पर नरकटिया से मेहसी की ओर जा रही एक एआरटी से मारुति वैन के टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पिंटू श्रीवास्तव, उनकी पत्नी नीभा देवी और पुत्री समीक्षा के रूप में हुई है. दो घायलों अनिल श्रीवास्तव और साक्षी को बेतिया के एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर-नरकटिया रेलखंड पर हुए हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. एआरटी मेहसी में पटरी से उतरे एक मालगाड़ी के डिब्बे को ठीक करने जा रही थी. |