Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Jul 28, 2012 - 06:01:07 AM |
Title - रायबरेली व ऊँचाहार पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ेंगी बोगियाँPosted by : irmafia on Jul 28, 2012 - 06:01:07 AM |
|
बीघापुर (उन्नाव) : उन्नाव-रायबरेली मार्ग की क्षमता बढ़ाकर वैकल्पिक रेल लाइन का स्वरूप दिया जायेगा। लाइन को रायबरेली-अमेठी सुल्तानपुर से संबद्ध किया जायेगा। इसकी क्षमता 50 किमी. तक की है, जिसे बढ़ाकर 70 से 80 किमी. तक किए जाने की योजना है। चूंकि रायबरेली के लालगंज में स्थित रेल कोच कारखाना इसी रेलवे लाइन में पड़ेगा, जिससे शटरिंग में फायदा मिलेगा। इसके अलावा रायबरेली व ऊँचाहार पैसेजर ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई जाएंगी। उक्त जानकारी उत्तर रेलवे मंडल, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जगदीश राय ने बीघापुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद दी। श्री राय ने विशेष ट्रेन से उन्नाव से रायबरेली जाते समय बीघापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन व प्लेटफार्म की बदहाल दशा पर असंतोष भी जताया। लोगों ने बताया कि आवास क्षतिग्रस्त, प्लेटफार्म टूटे व यात्रियों के लिये पानी व बैठने तक की व्यवस्था तक नहीं है। ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव स्टेशन में होता था गलत रिपोर्ट देने से उक्त ट्रेन भी स्टेशन में नहीं रुकती है। पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को लेकर भूसा भराव की स्थिति रहती है। डीआरएम श्री राय ने मौके पर साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों को प्लेटफार्म व आवासीय भवनों भी ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिये कुर्सी व पानी की भी व्यवस्था की जायेगी। रेलवे का स्टेशन में बीघापुर के नाम से बड़ा बोर्ड न लगा देख असंतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड को शीघ्र लगवाया जाये। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि पुरवा, मौरावाँ व लखनऊ के मध्य यह लाइन प्रस्तावित है, किंतु वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं, क्योंकि यह कार्य विभाग की दूसरी इकाई से पास है। इस अवसर पर डिवीजनल इंजीनियर सुनील सीनियर डीसीएस अश्रि्वनी श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित थे। |