Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:29:48 PM


Title - रायपुर में बारिश के कारण पुल के ट्रैक तक पहुंचा पानी सभी ट्रेनों की रफ्तार घटाई गयी
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:29:48 PM

भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेल पुल लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिसकारण ट्रेनों की चल पर बुरा असर पड़ रहा है | रायपुर में पुल के ऊपरी हिस्से तक पानी चढ़ते देख रेल प्रशासन लगातार गति पर प्रतिबंध लगाती जा रही है | 

सभी ट्रेनें जिनमे मालगाड़ियां भी शामिल हैं, पुल पर से दस से पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गुजर रही हैं | पुल के पास रेल कर्मी भी तैनात किये गए हैं जो पुलों की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं | हालाँकि अभी तक लखोली नगर ब्रिज को मजबूत बताते हुए उस गति सीमा नहीं निर्धारित की है और ट्रेनों को सामान्य गति से गुजरा जा रहा है | 

देशभर विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश व बाढ़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी पुलों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि मंडल के सभी पुल सुरक्षा के निर्धारित मानकों पर खरे उतरे हैं।

गौरतलब है कि संबलपुर डिविजन में टीटलागढ़ रेल खण्ड पर तेज बारिश के कारण एक रेल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। 

-HINDI-