Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:36:28 PM


Title - राप्तीगंगा एक्सप्रेस में एक कोच कम पर यात्रियों का हंगामा, हंगामे के बाद लगा दिया कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:36:28 PM

मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच कम पड़ गया | मुजफ्फरपुर जंक्शन हमेसा की तरह हंगामा करने के बाद कोच लगाया गया पर इसमें ट्रेन करीब एक घंटे विलम्ब हो गयी | अन्य ट्रेनें भी वर्तमान में विलम्ब से ही चल रही है | बताते हैं कि ट्रेन संख्या 15708  अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 3  घंटे, 11124  ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस नई दिल्ली - जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सात घंटे के विलम्ब से चली | 
टिकट काउंटर पर भी यात्री परेशान ही रहे | ये हाल तब है जब ट्रेनों की लेटलतीफी पर जोनल प्रमुखों को आगाह किया गया है कि उनका प्रमोशन रुकेगा |

-HINDI-