Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 19, 2017 - 11:50:53 AM


Title - राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटना में रेलवे अधिकारी जिम्मेदार
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 19, 2017 - 11:50:53 AM

रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस के साथ भीषण दुर्घटना में किसी आतंकी साजिश की पुष्टि नहीं हो सकी | एटीएस बरेली इकाई की दो दिन की पड़ताल में घटनास्थल से आतंकी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं | सूत्रों के मुताबिक घटना का प्रारंभिक कारण रेलवे की लापरवाही पाया गया है | एटीएस ने जांच के लिए घटनास्थल की मिट्टी, गिट्टी बैरेस्ट, चटकी पटरी और अन्य साक्ष्यों को एफएसएल भेजा है | 
15 अप्रैल को रामपुर में कोसी नदी पुल पार करने के बाद राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी | रेलवे नियमानुसार एक रेल ट्रैक में 260 मीटर पर जॉइंट होता है | जिस ट्रैक पर हादसा हुआ उसके लगभग 90 मीटर के हिस्से में पटरी आठ जगहों पर जॉगल प्लेट बाँधी गयी थी | अब तक की जांच में पता चला है कि कमजोर ट्रैक पर उस दिन राजयरानी एक्सप्रेस से पहले भी पांच ट्रेनें निकल चुकी थीं | इतने कम अंतराल पर पटरी काटे जाना या गैस कटर से अलग किया जाना संभव नहीं | एटीएस बरेली कि टीम कि दो दिन में घटनास्थल रामपुर में आगे और पीछे के कई किमी ट्रैक की पड़ताल की|

-HINDI-