Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 10:40:52 AM


Title - राजातालाब स्टेशन पर कार्य के चलते मुंबई एलटीटी, सिकंदराबाद और दरभंगा की तरफ जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 10:40:52 AM

राजातालाब स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण विभिन्न तिथियों को मुंबई एलटीटी, सिकंदराबाद और दरभंगा की तरफ जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित -

  • 11061 मुंबई एलटीटी - दरभंगा एक्सप्रेस - प्रयाग - भदोही - वाराणसी के रास्ते 24 मई को जाएगी
  • 11062 दरभंगा - मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस - वाराणसी-भदोही - प्रयाग के रास्ते 24 मई और 25 मई को जाएगी
  • 12791 सिकंदराबाद - दानापुर एक्सप्रेस छिवकी - मुगलसराय के रास्ते 24 मई को जाएगी
  • 12792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस छिवकी - मुगल सराय के रास्ते 24 मई और 25 मई को जाएगी
  • 19064 दानापुर - उधना एक्सप्रेस वाराणसी - भदोही - प्रयाग से 24 मई को जाएगी
  • 11033 पुणे - दरभंगा एक्सप्रेस वाराणसी - भदोही - प्रयाग के रास्ते 24 मई को जाएगी

-HINDI-