Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 09, 2016 - 15:37:29 PM


Title - राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे विज्ञापन के अनुसार ट्रेनों के नाम भी बदलेगा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 09, 2016 - 15:37:29 PM

रेलवे अपना राजस्व बढ़ने का हर तरह से प्रयास कर रहा है जिसमे ट्रेनों पर विज्ञापन देने का प्रावधान भी शामिल कर लिया गया है| इसी के तहत विज्ञापन के अनुसार ट्रेनों का नामकरण भी शुरू कर दिया है|
12807  / 12808  निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस का नाम बदल कर वाइजैग स्टील समता एक्सप्रेस कर दिया गया है| ये गाड़ी बदले हुए नाम के साथ निजामुद्दीन से रवाना हुई| इस ट्रेन के हर डिब्बे पर राष्ट्रिय इस्पात निगम और विशाखापट्नम स्टील का विज्ञापन लगा हुआ है| रेलवे अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय इस्पात निगम व विशाखापटनम स्टील का पूर्व तटीय रेलवे के साथ करार हुआ है| इस करार की कीमत एक करोड़ रूपए है जिसमे स्वर्ण जयंत एक्सप्रेस और समता एक्सप्रेस पर एक वर्ष की अवधी तक विज्ञापन लगाए जायेंगे|
रेलवे ने एक करोड़ रूपए एक रैक के लिए लिया है| इन दोनों ही ट्रेनों के चार रैक हैं जिसके लिए रेलवे ने चार करोड़ रूपए लिए हैं|