Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Nov 22, 2012 - 09:00:52 AM |
Title - राजनीतिक बिसात में उलझा ब्राडगेजPosted by : nikhilndls on Nov 22, 2012 - 09:00:52 AM |
|
जबलपुर । लगता है जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना राजनीतिक बिसात में उलझ कर रह गई है। यह इसी बात से समझा जा सकता है कि नागपुर-छिंदवाड़ा-सिवनी-मंडला के बीच चल रहे अमान परिवर्तन के लिए पर्याप्त फंड है, परंतु जबलपुर-गोंदिया के कार्य के लिए इस साल फंड नहीं बचा है। जबलपुर-गोंदिया के बीच सुस्त गति का सबसे अधिक प्रभाव बिनैकी के समीप बन रहे पावर हाउस को होने वाला है, जो अगले तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा, परंतु इसे चलाने के लिए कोयला ले जाने के लिए रेल लाइन नहीं है। यह बात इसी से समझी जा सकती है कि छिंदवाड़ा व मंडला में कांग्रेस के सांसद हैं, तो जबलपुर व बालाघाट में भाजपा के सांसद। रेलवे के पास उन क्षेत्रों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, जबकि जिन क्षेत्रों में भाजपा सांसद हैं, वहां पर इस साल काफी कम फंड आवंटित किया गया और जो फंड मिला, वह चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो माह में ही समाप्त हो गया, अब स्थिति यह है कि यहां पर काम पूरी तरह बंद है। |