Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 20, 2017 - 16:19:55 PM


Title - राजधानी एक्सप्रेस में समोसा खाकर यात्री की हालत बिगड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 20, 2017 - 16:19:55 PM

 ट्रेन की पैंट्री कार के खाने की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में है l राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई जब उसने समोसे के साथ लोहे का तार भी खा लिया l सूचना मिलने पर यात्री को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उपचार देकर रवाना किया गया l

पटना निवासी आलोक राज शनिवार को पटना राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे l अलीगढ़ के आगे उन्होंने समोसा समोसा खाने के दौरान उन्हें कुछ अजीब सा लगा l उन्होंने देखा आलू के साथ लोहे के तार भी थे l यह देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि एक और वह थोड़ा समोसा चुके थे तो कुछ तार पेट के अंदर पहुंच गया था l l उन्हें दिक्कत होने लगी l रात करीब 11:30 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंची l सूचना पर डॉक्टर ऋषि दीक्षित कोच में पहुंचे और आलोक को दवाएं दी गई l खाने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ l उनके पटना पहुंचने के बाद इन परिस्थितियों में लगने वाले एक इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी गई l

-HINDI-