Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 13, 2018 - 15:11:42 PM


Title - राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से दो युवकों की मौत
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 13, 2018 - 15:11:42 PM

कटरा कोतवाली क्षेत्र के काजी तालाब के पास गुरुवार की पूर्व रात्रि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई | दोनों इसी मोहलले के रहने वाले थे | मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है | 

काजी तालाब निवासी बसंतू सोनकर का 19 वर्षीय पुत्र बृजेश रात में देर से घर लौटा तो परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया | डांट के कारण वो घर से बिना कुछ बोले चला गया | कुछ देर में उसका करीबी दोस्त 34 वर्षीय महेंद्र उसे समझकर घर ले आया | सभी मकान के बाहर बैठे ही थे कि बृजेश फिर अचानक उठा और रेलवे लाइन की तरफ चला गया | उसे बुलाने महेंद्र दोबारा गया | 

इस बीच बृजेश रेलवे लाइन पार करके दूसरी तरफ जा चुका था | उसके पास पहुंचे महेंद्र जब उसे पकड़ कर लाने लगा तो उसी समय डाउन और अप लाइन पर तेज गति से ट्रेनें आ गयीं | एक लाइन को पार करके जब दोनों दूसरी लाइन पर पहुंचे ही थे कि तभी राजधानी एक्सप्रेस आ गयी | दोनों राजधानी की चपेट में आ गए और दोनों की ही मौके पर मौत हो गयी | 


काफी देर तक जब बृजेश और महेंद्र घर नहीं आये तो परिवार वाले खोजते हुए रेलवे लाइन की तरफ गए | वहां कुछ दूरी पर के अंतराल पर दोनों के शव पड़े देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस के दोनों शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया | 

-HINDI-