Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 25, 2018 - 11:21:24 AM


Title - राजधानी एक्सप्रेस का एसी ख़राब, दो घंटे हंगामे के बाद किया सही
Posted by : RailEnquiry Admin on May 25, 2018 - 11:21:24 AM

गर्मी बढ़ने के साथ साथ ट्रेनों के एसी भी लगातार फेल हो रहे हैं | गुरुवार को चारबाग स्टेशन पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस कि थर्ड एसी की तीसरी बोगी का एसी फेल हो गया | यात्रियों के कई बार चेन खींचने के बाद दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को आगे रवाना करना पड़ा |
ट्रेन संख्या 12436 राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ में शाम साढ़े पांच बजे अपने सही समय पर पहुंची | बी - 3 बोगी का एसी काम नहीं कर रहा था जिसकी शिकायत यात्रियों ने कई बार की थी | इसके बाद भी एसी को ठीक किये बिना ही ट्रेन चलती रही | यात्रियों के लखनऊ में दो घंटे के हंगामे के बाद ही बोगी को बदला गया | 
कुछ ऐसा ही हाल जनता एक्सप्रेस के एसी - दो डिब्बे का हुआ जब एसी फेल हो गया | वाराणसी - लखनऊ इंटरसिटी के चेयर कार में भी कूलिंग बंद हो गयी थी, दिल्ली फ़ैजाबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस और अन्य गाड़ियों में भी लगातार एसी बंद होने की शिकायतें आ रही हैं और रेलवे यात्रियों के हंगामे के बाद ही एसी ठीक करता है |

-HINDI-