Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 08:34:23 AM


Title - रांची रेल मंडल में चूहों की वजह से रेलवे को हो रहा लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 08:34:23 AM

चूहों ने रेलवे के लाखों रुपए बर्बाद कर दिए हैं l चूहों के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद भी रांची रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों और स्टेशनों से कॉकरोच और चूहों से मुक्ति नहीं मिल रही l पता नहीं पेस्ट कंट्रोल द्वारा ठीक से छिड़काव नहीं कराया जा रहा या चूहे और कॉकरोच इसके आदी होते जा रहे हैं l रांची स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में कॉकरोच और चूहों का आतंक बना हुआ है l

चूहों का शिकार रेल यात्री बनते हैं l शिकायत करने पर रेल प्रशासन यात्रियों को मुआवजा भी देता है l रांची रेल मंडल में कॉकरोच और चूहों के कंट्रोल की जिम्मेवारी पेस्ट कंट्रोल नामक एजेंसी को दी गई है जो 2 मई 2016 से कार्य कर रही है और यह एजेंसी 19 मई 2019 तक मंडल में कार्य करेगी l इसके लिए रेलवे के साथ 40 लाख रुपए का करा हुआ है l एजेंसी की जिम्मेदारी रांची रेल मंडल के कोचिंग डिपो हटिया यार्ड और पीठ लाइन से कॉकरोच और चूहों से राहत दिलाना है ताकि यात्रियों के सामान को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो l परंतु आए दिन विशेष कर चूहों के कारण यात्रियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है l रांची रेल मंडल के डीआरएम ने जांच कराने की बात कही है l

-HINDI-