Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 20, 2017 - 16:09:21 PM


Title - रविवार को रांची स्टेशन पर आरक्षित सीटों पर भी परीक्षार्थियों का हुआ कब्जा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 20, 2017 - 16:09:21 PM

रांची स्टेशन पर रेल यात्रियों को रविवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा l स्टेशन पर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा देकर जाने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली l आलम यह रहा कि आरक्षित सीटों पर भी परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया l अब आखिर उन्हें आ जाए भी तो कौन हटाए l यात्रियों ने RPF की मदद लेनी चाहिए लेकिन उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ l कई यात्रियों को आरक्षित सीट होने के बावजूद सीट नहीं मिली l सबसे ज्यादा भीड़ मौर्य एक्सप्रेस, बनारस इंटरसिटी, हटिया पटना एक्सप्रेस में रही l इसके बाद क्रिया योगा एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस में रही l

पटना और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ ज्यादा थी l जगह लेने के लिए परीक्षार्थी और यात्री ट्रेनों की खिड़की से अपनी सीट रखने की होड़ में शामिल थे l बाद में आरक्षित श्रेणी वाले यात्रियों को बैठने में दिक्कत होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल ने आरक्षित बोगियों पर कब्जा कर बैठे परीक्षार्थियों को खाली करवाया l दूसरी ओर सभी ट्रेनों की सामान्य जनरल बोगी में भी बहुत भीड़ रही l

परीक्षा के कारण रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खचाखच रेल यात्री सहित परीक्षार्थी भरे हुए थे l हालांकि रेलवे ने परीक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों में और खासकर पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए थे लेकिन इन अतिरिक्त डिब्बों का कोई खास फायदा नहीं हुआ l

-HINDI-