Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 12:15:51 PM


Title - रतलाम से ग्वालियर और भिंड के लिए सीधी ट्रेन जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 12:15:51 PM

जल्द ही रतलाम के शहरवासियों को रतलाम से सीधे ग्वालियर और भिंड की ट्रेन मिल जाएगी | प्रति सप्ताह में दो अलग अलग नाम से चलने वाली ये ट्रेन इंदौर से सुबह साढ़े बजे चलकर रतलाम 11 बजे के लगभग पहुंचेगी | रतलाम से ये गाड़ी शाम पांच बजे चलकर 8  बजे इंदौर पहुँच जाएगी जहाँ से ये एक दिन ग्वालियर के लिए तो दूसरे दिन भिंड के लिए रवाना होगी | 
वर्तमान में गाड़ी संख्या 11125/26 इंदौर-ग्वालियर-इंदौर और 21125/26 इंदौर-भिंड-इंदौर एक्सप्रेस चलती है जिसे रतलाम तक विस्तारित किया जा रहा है | ये दोनों ही ट्रेनें इंदौर में आकर 12 घंटे खड़ी रहती हैं | 
इसके अलावा रतलाम-इंदौर डेमू पैसेंजर को भी रेलवे सुबह साढ़े पांच की बजाय साढ़े छह बजे चलने की तैयारी कर रहा है |

-HINDI-