Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 13:58:53 PM


Title - रक्सौल-नरकटियागंज-भिखनाठोरी रूट पर 15 अगस्त से चल सकती है
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 13:58:53 PM

रक्सौल-नरकटियागंज-भिखनाठोरी रूट पर 15 अगस्त से ट्रेन चलने की संभावना है | इस मार्ग पर अमां परिवर्तन के कार्य का अंतिम चरण चल रहा है | इस मार्ग पर ट्रेन चलने का फायदा नेपाल के लोगों को भी मिलेगा |
फिलहाल इस मार्ग पर रेल यातायात बंद है और ब्रॉड गेज की सिंगल लाइन बिछाई जा रही है | रक्सौल-नरकटियागंज मार्ग पर कुल छह स्टेशन हैं, 31  छोटे पुल हैं और 22  बड़े पुल हैं | रक्सौल और नरकटियागंज की दूरी करीब 42 किमी है जिसपर लाइन बिछाने का कार्य 2014  में आरम्भ किया गया था | 
निर्माण में हो रही देरी की वजह इसका घटिया निर्माण भी है जिस कारण दो पुलों दरार आ गयी थी जिस कारण पुलों को फिर से बनाना पड़ा | वर्ष 1997-98 के रेल बजट सत्र में तत्कालीन रेल मंत्री ने इस रेल परियोजना की घोषणा की थी. जयनगर से नरकटियागंज व भिखनाठोरी तक अमान परिवर्तन का काम पांच साल में किया जाना था. दो दशक बीत गये, लेकिन 294 किलोमीटर अमान परिवर्तन का काम पूरा नहीं हुआ |

-HINDI-