Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 23, 2012 - 06:19:04 AM |
Title - रक्षाबंधन पर दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनPosted by : nikhilndls on Jul 23, 2012 - 06:19:04 AM |
|
लखनऊ। रक्षाबंधन पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 5 अगस्त को यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके लिए कोचों का इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल ट्रेन में अधिकांश कोच स्लीपर श्रेणी के रहेंगे। यह ट्रेन रास्ते में मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि रक्षाबंधन गुरुवार 2 अगस्त को है। ऐसे में अधिकांश लोग शुक्रवार को भी छुट्टी ले रहे हैं। केंद्रीय कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश है, इसलिए दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की भीड़ रविवार 5 अगस्त को होगी। रविवार को दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, स्वर्ण शताब्दी, पदमावत एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, दुरंतो, गोरखधाम एक्सप्रेस व फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में बर्थ अभी से फुल हैं। रेलवे अफसर कहते हैं कि प्रतीक्षा सूची देखकर कुछ ट्रेनो में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। हालांकि इसका फायदा उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनकी प्रतीक्षा सूची 40 से 50 के बीच होगी। वाणिज्य अफसरों ने बताया कि स्पेशल ट्रेन की फीडिंग जल्द ही कर दी जाएगी। |