Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Sep 20, 2012 - 03:00:05 AM |
Title - रंग दिखाएंगे रेल यात्रियों को राहPosted by : eabhi200k on Sep 20, 2012 - 03:00:05 AM |
|
इलाहाबाद : कुंभ मेला के दौरान अनपढ़ यात्रियों को उनकी गाड़ी तक पहुंचाने के लिए रेलवे कलर स्कीम का प्रयोग करेगी। अलग-अलग दिशा को जाने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग रंगों के प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिनका अनुसरण करके यात्री संबंधित ट्रेन तक पहुंच जाएंगे। महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर मुहैया यात्री सुविधाओं की जानकारी देने के लिए रेलवे साइन बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड बनवा रहा है। जिन पर हिंदी और अंग्रेजी में जानकारियां लिखी होंगी। लेकिन आने वालों में एक बड़ी संख्या अनपढ़ यात्रियों की भी होगी जिनको ट्रेनों के संचालन से लेकर अन्य जानकारी लेने में मुश्किल हो सकती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कलर स्कीम का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। अफसरों के मुताबिक जंक्शन और नैनी आदि स्टेशनों पर बनाए जाने वाले यात्री बाड़ा (इनक्लोजर) भिन्न दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के आधार पर बनाए जाएंगे। जिनको एक विशेष रंग दिया जाएगा। यही रंग संबंधित ट्रेन के प्लेटफार्म तक के रास्ते में भी रहेगा जिसको देखते हुए मुसाफिर अपनी ट्रेन तक पहुंच जाएगा। बता दें कि यात्रियों के लिए ट्रेनों की दिशा के आधार पर बनाए जाने वाले इनक्लोजर में ही टिकट घर की व्यवस्था रहेगी जहां से यात्री टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर खड़ी अपनी ट्रेन तक आसानी से पहुंचेंगे। सीनियर डीसीएम विजय कुमार ने बताया कि इससे अनपढ़ यात्रियों को सहूलियत होगी हालांकि गाड़ियों के आवागमन और स्टेशनों पर यात्रियों को प्रदत्त कई अन्य सुविधाओं की उद्घोषणा भी होती रहेगी। ----------- बुकिंग और यात्री बाड़ा के रंग ----------- हरा रंग-लखनऊ, गोरखपुर, बरेली की ओर जाने के लिए। पीला रंग-मानिकपुर, सतना की ओर जाने के लिए। नीला रंग-मुगलसराय, पटना, वाराणसी को जाने के लिए। गुलाबी रंग-कानपुर, दिल्ली की ओर जाने के लिए। |