Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 09:55:43 AM


Title - ये ट्रेनें अभी तीन दिन और देहरादून स्टेशन नहीं जाएंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 24, 2017 - 09:55:43 AM

देहरादून स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते देहरादून स्टेशन पर रेल ट्रैफिक पिछले 36 दिनों से बंद था जिसे अब 26 और कुछ एक ट्रेनों के लिए 27 मई तक बढ़ा दिया गया है | इसके चलते निम्नलिखित ट्रेनें अभी कुछ और दिन देहरादून स्टेशन नहीं जाएगी और हरिद्वार जंक्शन पर ही निरस्त कर दी जाएगी -

  • 14318 देहरादून - इंदौर एक्सप्रेस
  • 1430 9 उज्जैन - देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस
  • 12687 मदुरै - देहरादून एक्सप्रेस
  • 12688 देहरादून - मदुरै एक्सप्रेस
  • 12328 देहरादून - हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
  • 12327 हावड़ा - देहरादून उपासना एक्सप्रेस
  • 12018/12017 देहरादून - नई दिल्ली - देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
  • 14120 देहरादून - काठगोदाम एक्सप्रेस
  • 14163/14113 इलाहाबाद / अलीगढ़ - देहरादून लिंक एक्सप्रेस

-HINDI-