Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 21, 2012 - 12:00:11 PM |
Title - यूपीए-2 सरकार से ममता के मंत्री आज देंगे इस्तीफा -पॉलिटिक्स न्यूज - IBN KhabarPosted by : RailXpert on Sep 21, 2012 - 12:00:11 PM |
|
नई दिल्ली। महंगाई और एफडीआई के मुद्दे पर यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले पर कायम ममता बनर्जी के मंत्री आज इस्तीफा देंगे। टीएमसी के छह मंत्री आज दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे। इस मामले में टीएमसी की तरफ से रेल मंत्री मुकुल रॉय ने राष्ट्रपति से भी समर्थन वापसी का पत्र देने के लिए समय मांगा है। वहीं, तमाम विरोध के बावजूद मनमोहन सरकार आर्थिक सुधारों को लेकर अपने फैसलों पर अडिग है। गुरुवार को विपक्ष के भारत बंद के बावजूद सरकार ने एफडीआई की अधिसूचना जारी कर दी। सरकार ने साफ कर दिया कि राजनीतिक और जन विरोध के बावजूद वो अपने आर्थिक सुधार कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगी। अधिसूचना जारी होने के बाद रिटेल में विदेशी पूंजी निवेश का रास्ता साफ हो गया है। |