Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 30, 2016 - 14:02:39 PM


Title - यूपी में हुई रेल दुर्घटनाओं से बीजेपी को लगा झटका, जारी किये कड़े निर्देश
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 30, 2016 - 14:02:39 PM

बीजेपी ने यूपी में आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुविधा बढ़ाने पर काफी ध्यान दिया था| देश की पहली हमसफ़र से लेकर यूपी में रेल के विकास के लिए फण्ड भी सबसे ज्यादा दिया गया और वहां चल रहे प्रोजेक्ट्स का कार्य भी तेजी से पूरा करने की निर्देश दिए गए जैसे नए रेलवे ट्रैक बिछाना, विद्युत् ट्रेनों के संचालन वगैरह| परंतु इस महीने और पिछले महीने हुयी दो रेल दुर्घटनाओं ने बीजेपी को थोड़ा झटका दिया है|
पूरे जोर शोर से आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में रेलवे द्वारा दी जा सकती हर सुविधा को बढ़ावा मिल रहा था जैसे स्टेशनों पर स्वचालित सीढियां, लिफ्ट या पीने के पानी की सुविधा इत्यादि| इन सभी चल रहे प्रोजेक्ट्स पर मनोज सिन्हा जो इस प्रदेश से रेल राज्य मंत्री हैं व्यक्तिगत रूप से ध्यान दे रहे थे|
रेल दुर्घटना होने के बाद से बीजेपी को लग रहा है की इससे चुनाव पर असर पड़ेगा इसलिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु सभी जनरल मैनेजर्स को चेतावनी दे दी है अगर कोई भी गलती हुई तो तो उन्हें उसके विपरीत परिणाम भुगतने पड़ेंगे|
इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों के लाने और लगाने का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को अगले दस दिन तक रात में निरक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं|

-HINDI-