Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2016 - 14:35:29 PM


Title - यूपी चुनाव को देखते हुए रेलवे व्यक्तियों के नाम पर रख रहा ट्रेनों के नाम
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2016 - 14:35:29 PM

 यूपी चुनाव के आने तक रेलवे ने यूपी के लिए बहुत सी नई ट्रेनें अभी तक चलाईं हैं जो की कोई नई बात नहीं है| आमतौर पर हर पार्टी रेलवे को एक चुनावी हथियार के रूप में देखती है और वहां के मतदाताओं को लुभाने के लिए नई नई ट्रेनों की घोषणा करती रहती है| 
यूपी में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहाँ बीजेपी ने बहुत सी नई ट्रेनों की घोषणा की है पर जो नहीं हुआ था अभी तक वो भी इस बार हुआ| ट्रेनों के नाम प्रसिद्ध व्यक्तियों पर रखे गए हैं जो की मतदाताओं को लुभाने का अच्छा तरीका हो सकता है|
उदहारण के तौर पर महामना एक्सप्रेस जो भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी छेत्र वाराणसी से चलती है, पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पे रखी गयी है जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी| इतना ही नहीं ये भारत की पहली ट्रेन थी जिसे आम यात्रियों के लिए अति आधुनिक तरीके से बनाया गया था|
इसके अलावा आनंदविहार - गाजीपुर एक्सप्रेस का नाम सुहलदेव रखा गया जो ग्यारहवीं शताब्दी में वहां के राजा हुआ करते थे और अन्य पिछड़ी जाति से थे|
इसी प्रकार बलिया से दिल्ली के चलने वाली ट्रेन का नाम भृगु एक्सप्रेस रखा गया जो भारत के महान ऋषियों में एक थे|
अभी तक रेलवे ने ट्रेनों के नाम नदियों के नाम पर या जगहों के नाम पर या किसी छेत्र के नाम पर ही रखता था पर ये पहली बार है जब किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया है|