Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 20, 2017 - 10:54:37 AM


Title - यार्ड से फुल पहुंची ट्रेन, यात्रियों में धक्का मुक्की
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 20, 2017 - 10:54:37 AM

मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली ट्रेन जब स्टेशन पर लगी तो ट्रेन कि जनरल बोगियां पहले से ही भरी हुई थीं| ट्रेन जब यार्ड से चली थी तभी यात्रियों ने जनरल डिब्बों में घुसकर अपने लिए सीट रोक ली थी| ट्रेन के इन्तेजार में प्लेटफार्म पर रुके यात्रियों को सीट बड़ी मुश्किल से मिल पाई|
पौने तीन बजे दोपहर में ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर लगी जहाँ बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे जिस कारण धक्का मुक्की शुरू हो गयी| दर्जनों यात्रियों ने आक्रोश जताया कि यार्ड में ही ट्रेन के जनरल डिब्बों को खोल दिया गया था| कई यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गयी।
होली हाल ही में बीतने की वजह से सामान्य दिनों के मुकाबले ट्रेनों में कुछ ज्यादा ही भीड़ चल रही है| यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार व सोमवार को नरकटियागंज रूट से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद व जामनगर होते हुए पोरबंदर जाती है। 
आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक यार्ड में ही ट्रेन में यात्रियों के घुसने पर प्रतिबन्ध है पर फिर भी कुछ यात्री जबरदस्ती घुस जाते हैं| सुरक्षा बल पर्याप्त न होने की वजह से यार्ड में पुलिस बल नहीं लगाया जा सकता है|

-HINDI-